About the Book
राजनीति विज्ञान अन्य सामाजिक विज्ञानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय है। बीसवीं शताब्दी के अन्त में अनन्तर-अनुशासनात्मक पद्धति के उद्भव के पश्चात् अन्य सामाजिक विज्ञानों, यथा मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, लोक प्रशासन और अर्थशास्त्र, की विषयवस्तु भी राजनीति विज्ञान में समाहित कर ली गई। परिणामतः छात्र, शिक्षक, शोधार्थी एवं सामान्य व्यक्ति जो राजनीति विज्ञान को प्रमुख रूप से राज्य, सरकार, सरकारी संस्थाएं व राजनीतिक मूल्यों को निर्धारित करने वाले विषय के रूप में समझते थे, उनके लिये विभिन्न नये शब्दों को समझना कठिन हो गया। इस कठिनाई को दूर करने के लिये विद्वानों ने सामाजिक विज्ञान कोश तैयार किये हैं। प्रस्तुत राजनीति विज्ञान शब्दकोश इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
इस कोश की प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें नवीनतम शब्दों एवं उनसे जुड़े शब्दकारों एवं सिद्धान्तकारों की मूल रचनाओं से भी परिचित कराया गया है ताकि पाठक शब्दों से संबंधित मूल विचार उसके अर्थ, भाव व परिप्रेक्ष्य को समझकर राजनीतिक विज्ञान में नवीनतम ज्ञान अर्जित कर सकें। साथ ही, यह कोश केवल राजनीति विज्ञान तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें लोक प्रशासन, अर्थतंत्र, शोध पद्धति, अन्तर्राष्ट्रीय नीति, धर्म आदि से जुड़े शब्दों को भी सम्मिलित किया गया है।
आशा है यह शब्दकोश राजनीति विज्ञान के छात्रों, शिक्षकों व शोधार्थियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के प्रतिभागियों के लिये भी उपयोगी सिद्ध होगा।
Contents
About the Author / Editor
एस.एन. सिंह राजनीति विज्ञान विभाग, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में वर्ष 2001 से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में आप विभागाध्यक्ष एवं डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय का कार्यभार भी वहन कर रहे हैं। प्रोफेसर सिंह ने अपनी उच्च शिक्षा पटना विश्वविद्यालय एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त की है। अब तक इनकी पांच पुस्तकें एवं 40 शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही इन्होंने अर्जेन्टाइना, स्पेन, फ्रांस और इंग्लैण्ड की शैक्षणिक यात्राएं भी की हैं तथा देश-विदेश के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किये हैं। इन्होंने कई शोध परियोजनाएं, यू.जी.सी. एवं आई.सी.एस.एस.आर. की सहायता से पूरी की हैं।