एस.एल. दोषी और पी.सी. जैन (S.L. Doshi and P.C. Jain)

शम्भू लाल दोषी ने साउथ गुजरात
विश्वविद्यालय, सूरत, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर तथा महर्षि
दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में अध्यापन कार्य किया है। अध्यापन के
अतिरिक्त आपने पर्याप्त अनुसंधान कार्य भी किया है। साथ ही, सामाजिक
परिवर्तन, स्तरीकरण तथा आदिम समाजों पर अधिकृत रूप से लिखा है। आपके कई अनुसंधान मोनोग्राफ भी प्रकाशित हुए हैं।
प्रकाश चन्द्र जैन नयी पीढ़ी के समाजशास्त्री हैं। आपने सामाजिक आन्दोलन,
सामाजिक परिवर्तन तथा आदिवासी और पिछड़े वर्गों पर कतिपय अनुसंधानात्मक
रचनाएं प्रस्तुत की हैं। वर्तमान में आप राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय,
उदयपुर के समाजशास्त्र विभाग में सह प्राध्यापक हैं।
Your cart is empty.