राधा ओझा (Radha Ojha)

राधा ओझा असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) के पद पर करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में कार्यरत हैं। आपने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि सहित सम्पूर्ण शिक्षा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के राजनीति विज्ञान विभाग से प्रथम श्रेणी में प्राप्त की। इसके अतिरिक्त आपने राजनीति विज्ञान से नेट एवं जेआरएफ, मानवाधिकार तथा महिला अध्ययन विषयों में यूजीसी नेट तथा यूजीसी फैलोशिप एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त किया है। डॉ राधा प्रवक्ता लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा एवं महिला महाविद्यालय, कनखल, उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हो चुकी है। लगभग 12 वर्षों से शिक्षण एवं लेखन कार्य में सक्रिय डॉ राधा की एक संपादित पुस्तक एवं अनेक शोध आलेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ राधा ने यूपी हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्लेटफार्म के लिए ई-सामग्री और स्व-शिक्षण सामग्री के विकास में भी योगदान दिया है।
Your cart is empty.