परामर्श के नये आयाम (PARAMARSH KE NAYE AAYAM – New Dimensions of Counselling) – Hindi

बालेश्वर पाण्डेय और कीर्ति विक्रम सिंह (Baleshwer Pandey and Kirti Vikram Singh)

परामर्श के नये आयाम (PARAMARSH KE NAYE AAYAM – New Dimensions of Counselling) – Hindi

बालेश्वर पाण्डेय और कीर्ति विक्रम सिंह (Baleshwer Pandey and Kirti Vikram Singh)

-15%846
MRP: ₹995
  • ISBN 9788131608401
  • Publication Year 2017
  • Pages 328
  • Binding Hardback
  • Sale Territory World

About the Book

हिन्दी भाषा में परामर्श के सम्बन्ध में अभी तक कोई महत्वपूर्ण ग्रन्थ प्रकाशित नहीं हुए हैं। प्रस्तुत ग्रन्थ इस अभाव की पूर्ति हेतु किया गया एक प्रयास है।
सम्पूर्ण ग्रन्थ 15 अध्यायों में रचित है। पुस्तक में परामर्श के अर्थ निरूपण के साथ परामर्श के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर प्रकाश डाला गया है। परामर्शदाता की व्यक्तिगत विशेषतायें, दक्षता का विकास एवं व्यावसायिक वृत्ति का बहुत ही विशद् विवरण प्रस्तुत किया गया है। परामर्शदाता की भूमिकाओं का विवरण देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उसके कौशल एवं गुणवत्ता का अध्ययन किया गया है। कई विद्वानों के मतों के परिप्रेक्ष्य में परामर्शदाता की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा प्रस्तुत है। दो सम्पूर्ण अध्याय व्यक्तिगत परामर्श एवं सामूहिक परामर्श पर सम्मिलित किए गए हैं।
वास्तव में परामर्श कार्य साक्षात्कार के माध्यम से ही सम्पन्न होता है। अतः साक्षात्कार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई हैं। परामर्श के मूल अभिगमों पर विचार करते हुए संज्ञानात्मक अभिगम तथा व्यक्ति केन्द्रित अभिगम पर प्रकाश डाला गया है। पुस्तक में परामर्श की प्रक्रिया के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न चरणों को प्रस्तुत किया गया है। तथा परामर्श के मूल्यांकन सम्बन्धी विभिन्न दृष्टिकोणों पर प्रकाश डाला गया है। अन्त में केस-स्टडी के द्वारा परामर्श सम्बन्धी कुछ समस्याओं के समाधान पर चर्चा प्रस्तुत की गई है। कुल मिलाकर यह एक नवीन प्रयास है। इस पुस्तक से अध्यापक एवं छात्रा दोनों ही लाभान्वित होंगे।


Contents

•    परामर्श का अर्थ निरूपण
•    परामर्श के लक्ष्य एवं उद्देश्य   
•    परामर्शदाता की व्यक्तिगत विशेषताएं, दक्षता का विकास एवं व्यावसायिक वृत्ति   
•    परामर्शदाता के कौशल एवं प्रविधियाँ   
•    परामर्शदाता की भूमिका   
•    वैयक्तिक परामर्श   
•    सामूहिक परामर्श   
•    परामर्श प्रक्रिया   
•    व्यक्तित्व   
•    परामर्श के आधारभूत अभिगम   
•    परामर्श के कुछ विशिष्ट क्षेत्र   
•    साक्षात्कार   
•    मानसिक सुरक्षात्मक रचनायें और परामर्श   
•    परामर्श का मूल्यांकन   
•    केस स्टडी


About the Author / Editor

बालेश्वर पाण्डेय समाज कार्य संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में दो बार (1986-88 और 1996-98) संकायाध्यक्ष के पद पर; तथा 7 वर्षों तक समाज कार्य विभाग में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। सम्प्रति वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग में अतिथि प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वे अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद एवं कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे कई विश्वविद्यालयों के अध्ययन मण्डल, चयन समिति और शोध समिति के सदस्य रह चुके हैं। डाॅ. पाण्डेय को तीन दशक से अधिक का शैक्षिक एवं शोध क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। उनके समाजकार्य एवं मानव संसाधन से सम्बन्ध्ति 22 उच्च स्तरीय ग्रन्थ प्रकाशित हैं।

कीर्ति विक्रम सिंह इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आपके कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हैं। आपने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा सम्बन्धी विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं प्रदान की हैं। आपने दूरस्थ शिक्षा से जुड़े शिक्षार्थियों को परामर्श कक्षाओं के माध्यम से निर्देशित किया है तथा इग्नू के एफ.एम. चैनल ‘‘ज्ञानवाणी’’ के माध्यम से भी शिक्षार्थियों से संवाद स्थापित करते रहे हैं। आप आकाशवाणी में नियमित रूप से चर्चाओं में भाग लेते रहे हैं। आपकी रुचि शैक्षणिक प्रशासन, सामाजिक समस्यायें एवं मुक्त तथा दूरस्थ शिक्षा सम्बन्धी मुद्दों में है।


Related Books

ECONOMICS OF PRIMARY EDUCATION

D. Pulla Rao

₹340
HIGHER EDUCATION AND EMPLOYMENT

Mohammed Peer

₹128
KEY CONCEPTS IN COUNSELLING AND PSYCHOTHERAPY: A Critical A-Z Guide to Theory

Vicki Smith, Patrizia Collard, Paula Nicolson and Rowan Bayne

₹1101
THEORY AND PRACTICE OF GROUP COUNSELING

Ed E. Jacobs, Robert L. Masson and Riley L. Harvill

₹846
EDUCATIONAL STATUS OF SCHEDULED TRIBES: Attainment and Challenges

Ghanshyam Shah, K. Sujatha and Sukhadeo Thorat

₹1271

Your Cart

Your cart is empty.