बालेश्वर पाण्डेय और कीर्ति विक्रम सिंह (Baleshwer Pandey and Kirti Vikram Singh)

बालेश्वर
पाण्डेय समाज कार्य संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,
वाराणसी में दो बार (1986-88 और 1996-98) संकायाध्यक्ष के पद पर; तथा 7
वर्षों तक समाज कार्य विभाग में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। सम्प्रति वे
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग में अतिथि प्रोफेसर के पद
पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वे अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद, गुजरात
विश्वविद्यालय, अहमदाबाद एवं कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में
विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे कई विश्वविद्यालयों
के अध्ययन मण्डल, चयन समिति और शोध समिति के सदस्य रह चुके हैं। डाॅ.
पाण्डेय को तीन दशक से अधिक का शैक्षिक एवं शोध क्षेत्र में व्यापक अनुभव
है। उनके समाजकार्य एवं मानव संसाधन से सम्बन्ध्ति 22 उच्च स्तरीय ग्रन्थ
प्रकाशित हैं।
कीर्ति विक्रम सिंह
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय
केन्द्र, लखनऊ में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आपके कई
शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हैं। आपने मुक्त
एवं दूरस्थ शिक्षा सम्बन्धी विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षक के
रूप में सेवाएं प्रदान की हैं। आपने दूरस्थ शिक्षा से जुड़े शिक्षार्थियों
को परामर्श कक्षाओं के माध्यम से निर्देशित किया है तथा इग्नू के एफ.एम.
चैनल ‘‘ज्ञानवाणी’’ के माध्यम से भी शिक्षार्थियों से संवाद स्थापित करते
रहे हैं। आप आकाशवाणी में नियमित रूप से चर्चाओं में भाग लेते रहे हैं।
आपकी रुचि शैक्षणिक प्रशासन, सामाजिक समस्यायें एवं मुक्त तथा दूरस्थ
शिक्षा सम्बन्धी मुद्दों में है।
Your cart is empty.